नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने अपने नाम का झंडा बुलंद किया है। ‘आप’ उम्मीदवार महेश कुमार खिची मेयर चुनाव में विजयी हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को महज तीन वोटों से हराने में सफल रहे। भले ही आम आदमी पार्टी ने करीबी मुकाबले में ये जीत दर्ज की है लेकिन दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में ये नतीजे पार्टी के लिए बेहद खास हैं। मेयर चुनाव में जीत से जहां पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, वहीं आम आदमी पार्टी नेतृत्व ने भी राहत की सांस ली है। इसका पता आप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट से पता चलता है।
AAP ने एक्स पर किए पोस्ट में दिल्ली के नए मेयर महेश कुमार खिची की तस्वीरें शेयर कीं। पार्टी ने इस जीत को दिल्ली की जनता की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी बीजेपी को पटखनी। आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं। ये जीत सिर्फ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है।