Uttarakhand में बस हादसा, 36 की मौत
बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह 8 बजे यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया, हादसे में 36 यात्रियों की मौत हुई है। बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।’ बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी। 28 लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल में हुई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
बस में सवार थे 55 से ज्यादा यात्री
बस 40 सीटर थी। बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है।
सीएम ने किया मुआवजे का एलान, एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1  लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम धामी ने दिए बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version