Vishleshan

BSNL: अब नहीं चलेगी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी… स्वदेशी फोर जी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की तैयारी

IMG 20240720 170749

Oplus_131072

नई दिल्ली। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरटेल, जियो और वोडाफोन की मनमानी रोकने का तरीका ढूंढ लिया है। भारत में जल्द ही स्वदेशी 4जी नेटवर्क विकसित होने वाला है।
बीते दिनों एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल टैरिफ रेट्स एक के बाद एक बढ़ाए हैं। जिसने यूजर्स को काफी नाराज किया है। ऐसे में सरकार अब ऐसे कदम उठाने जा रही है, जिससे यह टेलिकॉम कंपनियां अपनी मनमानी नहीं कर पाएगी।
टेलिकॉम कंपनियों के दामों में बढ़ोतरी के बाद बहुत से यूजर्स सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो गए थे। सरकार की तरफ से बीएसएनएल और एमटीएनएल को मजबूती देने के प्रयास किए जा रहे हैं। ये टेलिकॉम कंपनियां अभी 4जी और 5जी सेवाएं नहीं देती हैं। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुलासा किया है कि जल्द ही  बीएसएनएल और एमटीएनएल की 4जी और 5जी सेवाएं शुरू होने वाली है।
एमटीएनएल पर पंजाब एंड सिंध बैंक का 37.5 करोड़ रुपए बकाया है। इस संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एमटीएनएल को कोई लेन-देने बकाया नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि एमटीएनएल का काम अब बीएसएनएल के अंतर्गत आ जाएगा। एमटीएनएल के बकाया चुकाने के लिए उसकी संपत्ति बेची जाएगी। इस बीच, जब तक संपत्ति बिक नहीं जाती और कुछ बॉन्ड का भुगतान का समय नहीं आ जाता, तब तक सरकारी गारंटी वाले बॉन्ड मान्य रहेंगे. भारत सरकार उन बॉन्ड्स के लिए जिम्मेदार है।
स्वदेशी 4जी सिस्टम बना रहा भारत
भारतीय मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में बीएसएनएल को फिर से रिवाइव करने की कार्ययोजना बताई। उन्होंने बताया कि इस कार्य में देरी इसलिए हो रही है, क्योंकि भारत आत्मनिर्भरता से अपना खुद का 4जी सिस्टम विकसित कर रहा है। सिंधिया ने कहा- हमारे लिए विदेशी कंपनियों से टेक्नोलॉजी लेकर वही करना आसान होता, जो दूसरे देश कर रहे हैं। लेकिन, हम मानते हैं कि भारत सिर्फ सेवाएं देने वाला देश नहीं रहना चाहिए, बल्कि खुद प्रोडक्ट्स भी बनाना चाहिए। इसलिए हमने कठिन रास्ता चुना और खुद ही भारत का 4 जी सिस्टम बनाने का फैसला किया।
टाटा के संचालन में बन रहा 4जी सिस्टम
भारत का अपने स्वदेशी 4जी सिस्टम टाटा समूह के संचालन में बन रहा है। टाटा समूह का तेजस नेटवर्क और टीसीएस तथा सरकारी सी-डॉट का एक समूह मिलकर भारत में 4जी और 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कर रहे हैं।

Exit mobile version