BSNL ने भारत में पहली बार वायरलेस लाइव टीवी की सुविधा की शुरुआत मध्य प्रदेश में की
नई दिल्ली। BSNL ने भारत में पहली बार FTTH के माध्यम वायरलेस लाइव टीवी की सुविधा की शुरुआत मध्य प्रदेश में की है। यह देश की प्रथम लाइव टीवी सुविधा है जिसे वर्तमान में मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं को निःशुल्क में प्रदान किया जा रहा है। इसे लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर ट्वीट किया है।
भारत फाइबर (एफटीटीएच) भारत में पहली बार बीएसएनएल द्वारा लगाई जा रही एक अनूठी तकनीक है। असीमित बैंडविड्थ और अत्याधुनिक तकनीक वाली फाइबर कनेक्टिविटी 256 केबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक हाई स्पीड ब्रॉडबैंड, आईपीटीवी, जिसमें विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे एचडीटीवी और भविष्य में आने वाले 3 डी टीवी और वॉइस टेलीफोनी सेवाओं की रेंज है, देने के लिए फिक्स ऐक्सेस प्लेटफॉर्म प्रदान करती है । यह आईपी लीज्ड लाइन, इंटरनेट, क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी), एमपीएलएस-वीपीएन, वीओआईपी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉल आदि के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करता है। इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर जो भी सेवाएं उपलब्ध हैं, बैंडविड्थ ऑन डिमांड को इस कनेक्टिविटी द्वारा एक्सेस फाइबर और होम डिवाइस को बदले बिना डिलीवर किया जा सकता है। ग्राहक को होम ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनेशन (एचओएनटी/HONT) नामक एक सीपीई मिलेगा, जिसमें 4X100 एमबीपीएस ईथरनेट पोर्ट और 2 सामान्य टेलीफोन पोर्ट शामिल हैं। प्रत्येक 100 एमबीपीएस पोर्ट, ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार ब्रॉडबैंड, आईपीटीवी, आईपी वीडियो कॉल और लीज्ड लाइन आदि प्रदान करेगा। ग्राहक को चार घंटे का फुल लोड बैकअप और तीन दिन का सामान्य बैकअप वाला पावर बैक यूनिट मिलेगा। यह पावर बैकअप एसी इनपुट होगा और 12वी डीसी पर एचओएनटी /HONT से कनेक्ट होगा।