BSNL 5G: रास्ता साफ, सरकार की टेस्टिंग हुई सफल, केंद्रीय मंत्री ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली। BSNL 5G का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद BSNL 5G की टेस्टिंग की है और इसमें कंपनी कामयाब हो गई है। सिंधिया खुद टेस्टिंग करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) पहुंचे थे। नई दिल्ली स्थित कैंपस में BSNL 5G की टेस्टिंग की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने BSNL की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खुद वीडियो कॉल की थी। यहां पर उन्होंने 5जी नेटवर्क की क्षमता का परीक्षण किया।

टेस्ट के बाद ये साफ हो गया कि अब दिन दूर नहीं जब BSNL 5G नेटवर्क लोगों के पास होगा। कहा जा सकता है कि ये भारत के टेलीकॉम सेक्टर में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही अन्य कंपनियों के लिए ये थोडी चिंता का विषय भी बन सकता है। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेंटर पर पहुंचकर टेक एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों से इस पर बात की और कहा कि हमें फास्ट 5जी इंटरनेट उपलब्ध करवाने पर काम करना चाहिए।

सिंधिया ने यहां पहुंचने के बाद वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग की और C-DOT में मौजूद अन्य चीजों के बारे में जाना। यहां उन्होंने जानकारी ली कि देश के वैज्ञानिक और टेक एक्सपर्ट्स अभी किस चीज पर काम कर रहे हैं। ग्लोबल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में भारत की स्ट्रेटेजी को लेकर भी उन्होंने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत में नई तकनीक पर काम किया जा रहा है और जोर देते हुए बोले कि बहुत जल्द भारत की तरफ पूरी दुनिया देखेगी जब यहां नई तकनीक आएगी।

Exit mobile version