एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस के बाहर उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद सिद्दीकी परिवार आज नेता का पार्थिव शरीर को घर ले आया। अब बॉलीवुड के सितारे आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।
बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए सलमान खान उनके घर पहुंचे। बता दें सलमान खान और बाबा सिद्दीकी बहुत ज्यादा करीबी थे। अक्सर दोनों की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती थी। बाबा सिद्दीकी की खबर मिलते ही रात को 3 बजे सलमान खान उनके घर पहुंचे थे।सलमान खान के साथ-साथ उनके परिवार का भी बाबा सिद्दीकी से खास रिश्ता था। हमेशा ईद की पार्टी में बाबा सिद्दीकी के घर सलमान खान का परिवार भी आता था। वही बाबा सिद्दीकी को आखिरी विदाई देने के लिए सोहेल खान और बहन अर्पिता भी उनके घर पहुंचे हैं।
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने के लिए पूजा भट्ट भी पहुंची हैं। बता दें इस दौरान पूजा काफी दुखी नजर आ रही हैं।टीवी एक्ट्रेस सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद भी बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे हैं। कपल की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सिद्दीकी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। वही उनके साथ पोते शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया भी साथ नजर आए।
लारेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
हाल ही में एक वायरल पोस्ट में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ाव था. हालांकि, मुंबई पुलिस ने एफबी पोस्टी की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि इसकी जांच की जाएगी.
बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था. इनके अलावा अनुज थापन का नाम भी पोस्ट में है, जिसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी. गैंग का कहना है कि ये मौत उसका बदला है.