Baba Siddiqui: करीबी दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे सलमान खान, Pooja Bhatt समेत इन सेलेब्स ने दी आखिरी विदाई

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस के बाहर उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद सिद्दीकी परिवार आज नेता का पार्थिव शरीर को घर ले आया। अब बॉलीवुड के सितारे आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए सलमान खान उनके घर पहुंचे। बता दें सलमान खान और बाबा सिद्दीकी बहुत ज्यादा करीबी थे। अक्सर दोनों की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती थी। बाबा सिद्दीकी की खबर मिलते ही रात को 3 बजे सलमान खान उनके घर पहुंचे थे।सलमान खान के साथ-साथ उनके परिवार का भी बाबा सिद्दीकी से खास रिश्ता था। हमेशा ईद की पार्टी में बाबा सिद्दीकी के घर सलमान खान का परिवार भी आता था। वही बाबा सिद्दीकी को आखिरी विदाई देने के लिए सोहेल खान और बहन अर्पिता भी उनके घर पहुंचे हैं।

img 20241013 1945392834595301378006838
Baba Siddiqui: करीबी दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे सलमान खान, Pooja Bhatt समेत इन सेलेब्स ने दी आखिरी विदाई 3

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने के लिए पूजा भट्ट भी पहुंची हैं। बता दें इस दौरान पूजा काफी दुखी नजर आ रही हैं।टीवी एक्ट्रेस सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद भी बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे हैं। कपल की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सिद्दीकी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। वही उनके साथ पोते शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया भी साथ नजर आए।

लारेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

हाल ही में एक वायरल पोस्ट में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ाव था. हालांकि, मुंबई पुलिस ने एफबी पोस्टी की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि इसकी जांच की जाएगी.

बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.  इनके अलावा अनुज थापन का नाम भी पोस्ट में है, जिसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी. गैंग का कहना है कि ये मौत उसका बदला है.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles