Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, चौथे आरोपी की हुई पहचान

मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि तीसरे आरोपी की पहचान शिवा गौतम के रूप में हुई है, जिसकी तलाश की जा रही है. इधर मुंबई पुलिस ने चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली है. पुलिस ने चौथे के नाम का भी खुलासा कर दिया है. चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है. तीसरे और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर DCP क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे ने कहा, शनिवार रात 9:30 बजे के बीच बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोलीबारी की घटना हुई. क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. तुरंत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हर पहलू से जांच की जा रही है. आरोपी के पास से दो पिस्तौल और 28 राउंड बरामद किए गए हैं, 21 तारीख तक उनकी कस्टडी मिली है. बाबा सिद्दीकी जब अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकले और वे कहीं जा रहे थे तभी फायरिंग की गई. तीन हमलावर थे. उनके(बाबा सिद्दीकी) पास नन कैटेगरीज सुरक्षा थी. तीन लोग उनके सुरक्षा के लिए दिए गए थे. दो आरोपी पकड़े गए हैं और एक फरार है, उसकी तलाश जारी है. डीसीपी क्राइम ब्रांच ने कहा, हम सभी आरोपियों के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं और हम उनके मूल स्थानों की स्थानीय पुलिस से भी संपर्क में हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि उनका कोई पुराना पुलिस रिकॉर्ड तो नहीं है. हम इन सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जैसे कि आरोपी मुंबई कब आए, उन्हें कहां रखा गया और उन्हें किसने शरण दी या उन्हें किसने वित्तपोषित किया.

दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. तीसरे आरोपी की पहचान शिवा गौतम के रूप में हुई है. जबकि अब चौथे आरोपी का नाम भी सामने आ चुका है.

सीएम एकनाथ शिंदे ने फांसी की मांग की
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, दोषियों के लिए फांसी की मांग की जाएगी. सीएम शिंदे ने कहा, हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.

img 20241013 1929193048310387577526947
Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, चौथे आरोपी की हुई पहचान 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles