BSNL सिम पर अगले साल से चलेगा 4G इंटरनेट

नई दिल्ली। BSNL 4G का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं। अब इसको लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कर दिया है कि अगले साल BSNL 4G आने वाला है। ये अगले साल मध्य तक आएगा और देश 6G पेटेंट में 10% शेयर हासिल कर लेगा। इंडस्ट्री इवेंट में सिंधिया कहते हैं, पूरी दुनिया में आर्थिक और सामाजिक उथल-पुथल का दौर है, इसके बावजूद पूरी दुनिया भारत की तरफ से उम्मीद की किरण से देख रही है।

कंपनी ने बिछाया नेटवर्क का जाल-
ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं, भारत पूरी दुनिया में उभर रहा है और देश की अर्थव्यवस्था अब संघर्ष नहीं कर रही है, लेकिन अर्थव्यवस्था उभर रही है। टेलीकॉम सेक्टर पर बात करते हुए, उन्होंने कहा, देश में 5जी नेटवर्क का जाल बहुत तेजी से बिछाया गया है। 22 महीने में 4.5 लाख टॉवर लगाए गए हैं। इससे बहुत तेजी से 5जी नेटवर्क मिलने वाला है। इसके साथ भारत ने अपना 4जी नेटवर्क स्टेक भी स्थापित कर लिया है जो अगले साल मध्य तक रोल आउट भी हो जाएगा।

5जी का पूरा जाल बिछा रहा BSNL-
सिंधिया ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य भारत में सिर्फ टेक्नोलॉजी लाना नहीं है, बल्कि हम भारतीय टेक्नोलॉजी लेकर आना चाहते हैं। लेकिन इसमें हम दुनिया के द्वारा निर्धारित किए गए मानकों का भी ध्यान रखेंगे। क्योंकि इसी आधार पर हम दुनिया भर में अपनी टेक्नोलॉजी भी लेकर जाएंगे।’ BSNL की तरफ से लोकल स्टेक पर आधारित 4G नेटवर्क लाने पर काम किया जा रहा है। अब तक, करीब 22,500 मोबाइल टॉवर स्थापित किए जा चुके हैं। अगले साल तक हम इस संख्या को 1 लाख तक करने वाले हैं।y

Exit mobile version