1993 बैच की IAS अधिकारी दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की IAS अधिकारी दीप्ति गौर मुखर्जी ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) में सचिव का पदभार संभाला है। उन्होंने MP कैडर के ही 1991 बैच के IAS अधिकारी मनोज गोविल का स्थान लिया है, जिन्होंने हाल ही में वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव का पदभार संभाला है। इससे पहले मुखर्जी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ के पद पर कार्यरत थीं।

नए MCA सचिव के रूप में मुखर्जी का कार्यकाल ऐसे महत्वपूर्ण समय पर शुरू हो रहा है जब मंत्रालय कई महत्वपूर्ण सुधारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक का मसौदा तैयार करना, आईबीसी 2.0 की शुरूआत और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरणों (NCLT) की क्षमता बढ़ाना शामिल है। एमसीए प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2023 के प्रावधानों को भी लागू करने के लिए तैयार है, जो 2002 के बाद से प्रतिस्पर्धा कानून का सबसे महत्वपूर्ण संशोधन है।

मंत्रालय कंपनी कानून समिति (CLC) की सिफारिशों को लागू करने और बड़ी गैर- सूचीबद्ध कंपनियों, विशेष रूप से परिपक्व स्टार्टअप्स के लिए कड़े नियम लागू करने पर भी विचार कर सकता है।

बता दे कि हाल ही में नौकरशाही फेरबदल में पिछले शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए व्यय, वित्तीय सेवाएं, कॉर्पोरेट मामले और रक्षा सहित कई प्रमुख मंत्रालयों में नए सचिवों की नियुक्ति की है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles