Wedding: Shivraj की होने वाली बहू ने माला लहराकर किया डांस, ससुराल गेंदा फूल…गाने पर नाचे दूल्हा-दुल्हन

भोपाल। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी की रस्में जोधपुर में शुरू हो गई हैं। कार्तिकेय लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ 6 मार्च को सात फेरे लेंगे।

इससे पहले मंगलवार देर रात शिवराज और अनुपम बंसल के परिवार ने उम्मेद भवन पैलेस में साथ डिनर किया और शिवराज का बर्थ डे केक काटा गया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने कुछ गेम भी साथ खेले और मिलकर डांस भी किया।

दोनों ने मेहंदी लगाके के रखना… इश्क है, ये इश्क है… और ससुराल गेंदा फूल गाने पर साथ डांस किया। उम्मेद पैलेस में आज मेहंदी की रस्म हुई। रात को संगीत का प्रोग्राम होगा। बुधवार दोपहर को मप्र के पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, प्रभुराम चौधरी भी परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे।

हाथों में रचाई मेहंदी

सूत्रों के अनुसार कार्तिकेय-अमानत के विवाह समारोह के तहत आज दिन में मेहंदी का कार्यक्रम हुआ। मेहंदी में गीत-संगीत के बीच कार्तिकेय और अमानत ने डांस किया। इस दौरान दोनों परिवार की महिलाओं और रिश्तेदारों ने भी अपने हाथों में मेहंदी रचाई। दोनों पक्षों ने डांस किया। आज शाम को संगीत का प्रोग्राम होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शिवराजसिंह के छोटे बेटे की शादी के दौरान भी केंद्रीय मंत्री चौहान ने ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों… और उनकी पत्नी साधना सिंह ने चंदा है तू मेरा सूरज है तू… गीत गाकर बेटे की शादी के जश्न को यादगार बना दिया था।

Exit mobile version