Social Media : हनीमून मनाने गई, गोवा के समंदर को बताया बाली का बीच…

शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए भी लोग कई मशहूर जगहों का रुख करते हैं. इनमें से कुछ लोग अपनी लाइफ को प्राइवेट रखते हैं, तो कुछ सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. आज हम आपको विदेश में हनीमून मनाने गई नई-नवेली दुल्हनिया का एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में महिला ने लिखा है कि वो बाली (Bali, Indonesia) गई है. उसके हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा है. लेकिन लोगों ने उसकी गलती को पकड़ लिया.

महिला का नाम प्रिया तिवारी (Priya Tiwari) है, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर प्रिया को 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. बीते 28 फरवरी को प्रिया ने अपने हनीमून का एक वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन ‘बाली मजेदार था (Bali was fun)’ है. इस वीडियो में प्रिया ने शॉर्ट्स पहन रखे हैं. हाथों में ढेर सारी चूड़ियां हैं. मेहंदी का रंग भी हाथों से नहीं छूटा है. वो पीठ पर बैग टांगकर समंदर किनारे डांस करती हुई नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में ‘चले जैसे हवाएं सनन-सनन’ चल रहा है. इस गाने पर प्रिया इठलाती हुई, बल खाती हुई जमकर डांस कर रही हैं. उनकी मुस्कान भी बहुत प्यारी लग रही है. लेकिन प्रिया ने भले ही बताया कि वो इंडोनेशिया के बाली में समंदर का मजा ले रही हैं.

लोगों ने उनकी गलती पकड़ ली. कमेंट में लोगों ने लिखा है कि ये बाली का समंदर नहीं है, बल्कि गोवा का नजारा है. प्रिया के इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में वीडियो पर कमेंट्स आए हैं. मोहित शांडिल्य ने लिखा है कि नॉर्थ गोवा को बाली नहीं कहते हैं. राजेश ने कमेंट किया है कि ये गोवा है मैडम, बाली नहीं. एक यूजर ने प्रिया को साड़ी पहनने की सलाह दे डाली. उसने लिखा है कि बाली के समंदर किनारे आपको साड़ी पहनना चाहिए था. आप मशहूर हो जातीं. हर कोई बस आपको ही देखता. इसके अलावा कई लोगों ने अभद्र कमेंट्स भी किए हैं, तो कई लोगों ने प्रिया के छोटे कपड़ों पर सवाल उठाए हैं.

Exit mobile version