IPS Kewal Khurana: नौकरी के साथ जारी रखा पढ़ाना ; 16 से ज्यादा को बनाया आइपीएस

देहरादून। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी केवल खुराना को न सिर्फ पढ़ने, बल्कि पढ़ाने का भी जुनून था। उनकी तैनाती जहां भी रही, उन्होंने कोचिंग क्लास जारी रखी। खाली समय में वह बच्चों को सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाते थे। अब तक उनके पढ़ाए हुए 16 से अधिक छात्र आइपीएस अधिकारी बन चुके हैं।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी केवल खुराना व्यवसायी परिवार से थे। 20 से 25 वर्ष पहले तक उनके गांव में कोई आइपीएस अधिकारी नहीं था। तब उन्होंने सिविल सेवा में जाने का निर्णय लिया और परीक्षा की तैयारी के लिए वर्ष 2002 में दिल्ली चले गए।

हालांकि, सही मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण उनका डेढ़ वर्ष खराब हुआ, लेकिन मन में ठान चुके थे कि सफल होकर दिखाना है और वर्ष 2004 में उनका चयन आइपीएस के लिए हो गया।

जुलाई 2004 से उनका लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण शुरू होना था। इस बीच जो समय मिला, उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। इनमें से कुछ बच्चों का चयन हुआ तो पढ़ाने का शौक और जागा।प्रशिक्षण के बाद खुराना देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व टिहरी में पुलिस अधीक्षक यातायात व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स के साथ यातायात निदेशालय में भी तैनात रहे, लेकिन युवाओं का पढ़ाने का जुनून कायम रहा। वह, जहां-जहां भी तैनात रहे युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाते रहे। वर्तमान में देश के विभिन्न स्थानों पर तैनात 16 आइपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें उन्होंने पढ़ाया था।

आइपीएस अधिकारी केवल खुराना जब कमांडेंट होमगार्ड थे तो उन्होंने होमगार्ड जवान व उनके बच्चों को आइपीएस अधिकारी बनाने का बीड़ा उठाया था। उन्होंने होमगार्ड मुख्यालय के अंदर ही कोचिंग क्लास शुरू की थी, जहां उनके पास 210 जवान व उनके बच्चे कोचिंग लेने आते थे।
जवान व उनके बच्चों को कोचिंग दिलाने के लिए उन्होंने कुछ गाइड भी रखे हुए थे, जो कि आनलाइन क्लास देते थे। स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद उन्होंने कोचिंग क्लास निरंतर जारी रखी। हालांकि, स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर शासन ने उन्हें आइजी प्रशिक्षण पद पर तैनात कर दिया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles