नई दिल्ली। अपाला मिश्रा भारतीय विदेश सेवा की चर्चित अधिकारियों में से एक हैं. इसी साल सितंबर में उन्होंने अपना जीवनसाथी चुना है और इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फिलहाल वह अपने पति के साथ हनीमून फेज में हैं और इसकी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
आखिर उनके पति अभिषेक बाकोलिया कौन हैं और दोनों की मुलाकात कैसे हुई? दरअसल अभिषेक बाकोलिया भी एक आईएफएस अफसर हैं. वह पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा से ताल्लुक रखते हैं।उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली है और उसके बाद कुछ समय तक नेजेपी मॉर्गन में इंटर्नशिप भी की।
अपने इंटर्नशिप के दिनों के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा की तैयारी करने की ठानी और साल 2020 में तैयारी भी शुरू कर दी. अपनी तैयारी के एक साल बाद ही उन्होंने साल 2021 में य़ूपीएससी की सिविल सेवा के लिए अपना पहला प्रयास दिया और सफल रहे।
वहीं अपाला मिश्रा यूपी के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और एक हाइली एजुकेटेड परिवार से आती हैं. उनके पिता इंडियन आर्मी के सेवानिवृत्त कर्नल हैं और उनके भाई मेजर के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी मां दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं। अपाला मिश्रा आर्मी कॉलेज से डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएट हैं और साल 2020 में वह अपने तीसरे अटेम्प्ट में नौवीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक की थी और फिलहाल वह भारतीय विदेश सेवा में कार्यरत हैं और देश की सेवा में जुटी हुई हैं.