IFS अपाला मिश्रा ने किसे चुना अपना जीवनसाथी,  कौन हैं अभिषेक बाकोलिया..?

नई दिल्ली। अपाला मिश्रा भारतीय विदेश सेवा की चर्चित अधिकारियों में से एक हैं. इसी साल सितंबर में उन्होंने अपना जीवनसाथी चुना है और इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फिलहाल वह अपने पति के साथ हनीमून फेज में हैं और इसकी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

आखिर उनके पति अभिषेक बाकोलिया कौन हैं और दोनों की मुलाकात कैसे हुई? दरअसल अभिषेक बाकोलिया भी एक आईएफएस अफसर हैं. वह पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा से ताल्लुक रखते हैं।उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली है और उसके बाद कुछ समय तक नेजेपी मॉर्गन में इंटर्नशिप भी की।

img 20241105 1650417299145487461306556

अपने इंटर्नशिप के दिनों के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा की तैयारी करने की ठानी और साल 2020 में तैयारी भी शुरू कर दी. अपनी तैयारी के एक साल बाद ही उन्होंने साल 2021 में य़ूपीएससी की सिविल सेवा के लिए अपना पहला प्रयास दिया और सफल रहे।

वहीं अपाला मिश्रा यूपी के गाजियाबाद से ताल्लुक रखती हैं और एक हाइली एजुकेटेड परिवार से आती हैं. उनके पिता इंडियन आर्मी के सेवानिवृत्त कर्नल हैं और उनके भाई मेजर के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी मां दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं। अपाला मिश्रा आर्मी कॉलेज से डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएट हैं और साल 2020 में वह अपने तीसरे अटेम्प्ट में नौवीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक की थी और फिलहाल वह भारतीय विदेश सेवा में कार्यरत हैं और देश की सेवा में जुटी हुई हैं.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles