IAS Story: जिस बेटी को जन्म के बाद छोड़ देना चाहता था परिवार, उसी ने IAS बनकर बढ़ाया मान

महाराष्ट्र के अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्रा का जन्म ओडिशा के राउरकेला में एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके जन्म से उनकी मां निराश थीं क्योंकि परिवार को संजीता की बड़ी बहन के बाद एक बेटे के जन्म की चाहत थी। इस 34 वर्षीय अधिकारी ने बताया कि उनका परिवार उन्हें लगभग छोड़ ही चुका था लेकिन उनकी बड़ी बहन के जोर देने पर ही उनके माता-पिता ने उन्हें रखा।

गरीबी के कारण संजीता का बचपन मुश्किलों से भरा रहा। अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्हें शिक्षकों, सामाजिक संगठनों और स्कॉलरशिप पर निर्भर रहना पड़ा लेकिन इसके बावजूद अपने पति और ससुराल के सपोर्ट से वह IAS अधिकारी बनने में सफल रहीं।

संजीता महापात्रा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री करने के बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता के लिए गांव में एक घर बनवाया और अब उनके माता-पिता को उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं।

महिलाओं और स्कूलों को बेहतर करने की कोशिश

संजीता महापात्रा अमरावती जिला परिषद की सीईओ (CEO) के रूप में काम करते हुए महिलाओं को भी सशक्त करना चाहती हैं। जिला परिषद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना भी उनका लक्ष्य है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाने में मदद की हैं।

संजिता ने कहा, ‘मैं स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती हूं और जिला परिषद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता यानी एजुकेशन क्वालिटी को भी सुधारना चाहती हूं।’

Exit mobile version