IAS Shweta Agrawal: जिस बेटी के जन्म से मायूस था परिवार, उसी ने 3 बार UPSC परीक्षा पास कर दिलाया गौरव

UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करके IAS या अन्य सेवाओं को हासिल कर लेने का सपना तो बहुत सारे छात्र देखते हैं लेकिन इस सपने को साकार कम ही लोग कर पाते हैं। इस बारे में आज हम एक प्रेरणादायक कहानी लेकर हैं जो है आईएएस श्वेता अग्रवाल की। श्वेता ने न सिर्फ UPSC परीक्षा पास की, बल्कि तीन बार परीक्षा देकर देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों को हासिल करने की अपने योग्यता को साबित किया। अंत में श्वेता ने अपने आईएएस अधिकारी बनने के सपने को भी साकार करके दिखा दिया कि तमाम मुश्किलों के बीच सफलता जरूर संभव है।

श्वेताअग्रवाल पश्चिम बंगाल के बहुत ही साधारण परिवार से आती हैं, जहां हुगली में उनके पिता एककिराने की दुकान चलाते थे। कई चुनौतियों के बावजूद, उनकेपिता ने अपने परिवार का भरण-पोषण किया और अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की।

श्वेता का अपना सफर भी आसान नहीं था क्योंकि उनके जन्म के समय से ही उनके परिवार को थोड़ीनिराशा हुई थी जोकि एक बेटे के जन्म कीउम्मीद कर रहे थे। खैर, परिवार को शायद आभास नहीं था कि उनकी बेटी उन्हें कितने सारे गर्व के क्षण अनुभव कराने वाली थी। श्वेता अपने परिवार में पहलीग्रेजुएट बनीं और अपने परिवार का नाम रोशन किया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बंदेल स्कूल से की।

इसके बाद श्वेता ने कोलकाता के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। अपने पिता के अटूट सपोर्ट से श्वेता ने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्होंने 2013 में पहली बार परीक्षा दी और 497वीं रैंक हासिल की। इस रैंक के साथ उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस(IRS) मिली। हालांकि, श्वेता आईएएस अफसर बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी।

आखिरकार तीसरी कोशिश में IAS बनीं श्वेता अग्रवाल

दूसरे प्रयास में, उनकी रैंक सुधरकर 141 हो गई, लेकिन फिर भी उन्हें आईएएस पद नहीं मिला। हार न मानते हुए, श्वेता ने और भी कड़ी मेहनत की। तीसरे प्रयास में, उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2016 में 19वीं रैंक हासिल की। यह सालों की मेहनत और लगन का नतीजा था।आखिरकार श्वेता ने आईएएसअफसर बनने का अपना सपना पूरा कर लिया। यह एक बड़ी उपलब्धि थी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles