IAS : रामपुर के प्रखर बंधेगे राजस्थान की निधि संग बंधन में, सादगी से होगी कोर्ट मैरिज

यूपी कैडर के आईएएस अलीगढ़ में तैनात सीडीओ राजस्थान में तैनात महिला अधिकारी संग सात फेरे लेने जा रहे हैं। यह शादी बेहद ही सादगी भरे माहौल में कोर्ट मैरिज के जरिए होगी। दोनों की ओर से जयपुर के विवाह अधिकारी कार्यालय में आवेदन किय जा चुका है। इसी माह दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे।
अब वह मूलरू से राजस्थान के गंगापुर (भीलवाड़ा) निवासी निधि चौहान से कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं। जो कि वर्तमान में जबलपुर में डीएफओ के पद पर तैनात हैं। दोनों की ओर से जयपुर में विवाह अधिकारी एडीएम चतुर्थ के समक्ष विशेष विवाह अधिनियम, 1954 की धारा (5) के अर्न्तगत बीते दिनों आवेदन किया था। आपत्ति के लिए दिया गया नोटिस पीरिएड पूरा होने के बाद दोनों ही जयपुर में विवाह अधिकारी के समक्ष कोर्ट मैरिज करेंगे।
गंगापुर की निधि पहले बनी आरएएस फिर सिविल सेवा में चयन
राजस्थान के गंगापुर मूल निवासी निधि चौहान का पहले आरएएस में चयन हुआ था। वह आईआईटी दिल्ली से 2014 में केमिकल इंजीनियरिं में स्नातक कर चुकी हैं। 2013 में आरएएस (राजस्थान एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस) की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद आरएएस रहते हुए वह जयपुर में सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ( प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत भी रह चुकी हैं। निधि की सिविल सेवा परिणाम में ऑल इंडिया 902 रैंक आई थी। उनके पिता चैनसुख जीनगर जयपुर मेट्रो में निदेशक है। माता दुर्गा देवी जीनगर ने बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुकी हैं।
सीडीओ, प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि निधि चौहान से कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है। हम दोनों बैचमेट हैं। कोर्ट मैरिज के बाद विवाह से जुड़े अन्य संस्कार दोनों परिवारों की मौजूदगी में सम्पन्न कराए जाएंगे।