IAS-IPS Love Story: डिनर से बात शुरू हुई, वैलेंटाइन डे के दिन रचाई शादी

बिहार के बेगुसराय के IAS तुषार सिंगला और वहीं, तैनात आईपीएस नवजोत सिमी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों ने एक साल तो डेट करने के बाद 2020 में वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी. अब दोनों को एक बेटा भी है।

IAS तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. उनकी शादी इसलिए भी खास रही है. क्योंकि उन्होंने शादी के लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुना था।IAS तुषार सिंगला और नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 को यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन एक दूसरे से शादी करी थी. आपको बता देें कि उस वक्त तुषार को बंगाल कैडर मिला हुआ था और वहीं, नवजोत सिमी को बिहार कैडर मिला हुआ था। लव मैरिज करने के बाद, कपल ने 2023 में एक बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम कपल ने मीरान रखा है.

बता दें कि IAS तुषार सिंगला की वर्तमान पोस्टिंग बिहार के बेगूसराय जिले में है. जहां पर वह DM पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं आईपीएस नवजोत सिमी भी बेगूसराय में ही कार्यरत हैं।

Exit mobile version