IAS-IPS Love Story: डिनर से बात शुरू हुई, वैलेंटाइन डे के दिन रचाई शादी

बिहार के बेगुसराय के IAS तुषार सिंगला और वहीं, तैनात आईपीएस नवजोत सिमी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों ने एक साल तो डेट करने के बाद 2020 में वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी. अब दोनों को एक बेटा भी है।

IAS तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. उनकी शादी इसलिए भी खास रही है. क्योंकि उन्होंने शादी के लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुना था।IAS तुषार सिंगला और नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 को यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन एक दूसरे से शादी करी थी. आपको बता देें कि उस वक्त तुषार को बंगाल कैडर मिला हुआ था और वहीं, नवजोत सिमी को बिहार कैडर मिला हुआ था। लव मैरिज करने के बाद, कपल ने 2023 में एक बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम कपल ने मीरान रखा है.

screenshot 20250212 1154398512970624724204343

बता दें कि IAS तुषार सिंगला की वर्तमान पोस्टिंग बिहार के बेगूसराय जिले में है. जहां पर वह DM पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं आईपीएस नवजोत सिमी भी बेगूसराय में ही कार्यरत हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles