IAS Ananya Das : IIT इंजीनियर, 16वीं रैंक लाकर बनी IAS, झेलना पड़ा तलाक का दर्द

चर्चित आईएएस अधिकारी अनन्या दास की कहानी युवाओं को काफी प्रेरित करती है। उन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। उन्होंने पहले प्रयास में 16वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि वह अपने बैच की टॉपर टीना डाबी की तरह तलाक का दर्द झेल चुकी हैं।

आईएएस अनन्या दास अपने बैच की टॉपर टीना डाबी की तरह तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। उन्होंने आईएएस अब्दाल अख्तर से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद ही तलाक हो गया।

अनन्या दस ने आईआईटी मद्रास में एडमिशन लिया और बीटेक पूरा किया। बीटेक के बाद उन्होंने पिलानी स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस यानी बिट्स से इकोनॉमिक्स में एमएससी किया।

वह बीटेक करने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। उन्होंने पहले प्रयास में 16वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया। आईएएस बनने से पहले अनन्या ने बैंक में नौकरी भी की।अनन्या दास ने ओरेकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत की। 8 महीने तक काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।

अनन्या दास ने दूसरी शादी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल राणा से की। दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles