CBI: शिमला के ईडी दफ्तर में CBI की रेड, अधिकारी फरार
शिमला । राजधानी में बुधवार सीबीआई चंडीगढ़ की एक टीम ने ईडी कार्यालय में ही दबिश दी। हालांकि यह रेड कामयाब नहीं हो सकी क्योंकि उक्त अधिकारी नदारद रहा और सीबीआई टीम ने यहां कार्यालय से रिकार्ड और कुछ नकदी बरामद अवश्य की है। सीबीआई की इस रेड से शिमला में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि ईडी कार्यालय के ऊंचे ओहदे पर तैनात एक अधिकारी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिश्वत मामले की शिकायत सीबीआई से की थी और सीबीआई की टीम ने सुनियोजित ढंग से राजधानी शिमला के छोटा शिमला स्थित कार्यालय में दबिश दी थी।
जानकारी के अनुसार यह छापेमारी बड़े ओहदे पर तैनात ईडी के एक अधिकारी से जुड़े पुराने मामले को लेकर की गई है। इसके तहत सीबीआई की चंडीगढ़ टीम ने ईडी दफ्तर में दबिश दी। इस रेड के दौरान सीबीआई की टीम ने दफ्तर के अंदर प्रवेश किया और यहां के रिकार्ड की छानबीन करना शुरू कर दिया। सूत्र बताते हैं कि एक ओर तो क्रिसमस की छुट्टी थी और ऊपर से उक्त अधिकारी को इस रेड की भी भनक लगनी बताई जाती है। बताया जाता है कि सीबीआई का यह कदम एक लंबे समय से चले आ रहे मामले की जांच के हिस्से के रूप में आया है। इसमें ईडी के एक अधिकारी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं। सीबीआई ने आरोपों की गंभीरता के मद्देनजर और साक्ष्य जुटाने के लिए इस छापेमारी को अंजाम दिया है। हालांकि इस छापेमारी का अभी तक पूरा ब्यौरा नहीं मिल पाया है।
सीबीआई की टीम ने दफ्तर के विभिन्न हिस्सों में जाकर दस्तावेजों की जांच की और अधिकारियों से पूछताछ की। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ने इस रेड के दौरान कुछ अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाला और उसे अपने कब्जे में लिया और यही नहीं यहां टीम को नकदी भी मिली है, जिसकी जानकारी गोपनीय रखी गई है। हालांकि इस रेड में सीबीआई की टीम अधिकारी को नहीं पकड़ पाई है, लेकिन सीबीआई इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।