प्रयागराज। योगी कैबिनेट की 22 जनवरी को महाकुंभ में बैठक होगी। सीएम ने इसकी तैयारी के लिए निर्देश दिए हैं। इसके पहले 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज कुंभ के दौरान कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया गया था। उरी फिल्म को यूपी में ट्रैक्स फ्री करने, बुंदेलखंड, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय हुए थे। महाकुंभ में प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक भी होगी। इसमें प्रयागराज के साथ ही महाकुंभ को लेकर भी कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश स्तर के भी कुछ प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। शासन और मेला प्रशासन की ओर से इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है।