Hariyana: जुलाना के दंगल में व‍िनेश फोगाट के सामने WWE रेसलर कव‍िता रानी चित, जमानत तक जब्त

जींद। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी भले ही फिर से सत्ता में लौट रही हो लेकिन प्रदेश के जींद जिले की बहुचर्चित जुलाना सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी पहलवान विनेश फोगाट ने उसे हलकान कर दिया है. जुलाना सीट पर कांग्रेस की पहलवान प्रत्याशी विनेश फोगाट ने उसे यहां करारी शिकस्त दे दी है. विनेश फोगाट ने जुलाना सीट का चुनाव 6015 वोटों से जीत लिया है. विनेश ने यहां अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी हराया है. विनेश की जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल हो गया है. विनेश और योगेश में जोरदार चुनावी टक्कर हुई है।

इससे पहले बीजेपी के योगेश बैरागी चार राउंड तक बढ़त बनाए हुए थे. चौथे राउंड तक वे 3641 वोटों से आगे चल रहे थे. लेकिन उसके बाद विनेश ने कमबैक करते हुए उनको पीछे छोड़ दिया है. फिर विनेश ने योगेश बैरागी को उबरने नहीं दिया. 14वें राउंड तक आते-आते में विनेश अब 5909 वोटों से आगे आ गई है. उसके बाद 15वें राउंड में विनेश ने 6015 वोटों से जीत का परचम लहरा दिया. हरियाणा में बीजेपी फिर से सत्ता में लौटती नजर आ रही है. प्रारंभिक रुझानों से जोश में आई कांग्रेस का उत्साह अब ठंडा होता दिख रहा है।

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट इस बार देशभर में खासा चर्चा में बनी है. यहां से कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को चुनाव मैदान में उतार रखा है. उनका मुकाबला बीजेपी के योगेश बैरागी से है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने खासा जोर लगाया है.

पहले से ही देशभर में मशहूर कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट इस बार उस वक्त ज्यादा चर्चा में आ गई थी जब पेरिस ओलंपिक में उन्हें ज्यादा वजन के चलते फाइनल से बाहर होना पड़ा था. उसके बाद देशभर में विनेश फोगाट चर्चा का विषय बन गई थी. उनके प्रति देशवासियों की सहानुभूति का ज्वार फूट पड़ा था. बाद में इस मसले पर देश में राजनीति भी उफान पर रही।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles