Kangana Ranaut: कंगना रनौत की फिल्म लंबे इंतजार के बाद रिलीज होने वाली है. 17 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म को पड़ोसी देश में बैन कर दिया गया है. ‘Emergency’ की कहानी 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर बेस्ड है. लेकिन बांग्लागदेश में फिल्म को क्यों बैन किया गया है. हाल ही में एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि कंगना रनौत की ‘Emergency’ को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है. बांग्लादेश में जिस वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी गई है, वो वजह है भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे हालिया मुद्दे.
‘Emergency’ को क्यों किया गया बैन?
कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ में भारतीय इतिहास का बहुत बड़ा चैप्टर दिखाया गया है. इस फिल्म में शेख मुजीबुर्रहमान को दिए इंदिरा गांधी की सरकार का समर्थन दिखाया गया है. दरअसल मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का पिता कहा जाता है. अब ऐसी चर्चा हैं कि फिल्म में दिखाए गए इन सभी सीन्स के चलते ही उसे बैन किया गया है. फिल्म एक दिन बाद ही यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उससे पहले ही कंगना रनौत के लिए यह एक बड़ा झटका है.
क्या है इसके पीछे की राजनीतिक वजह?
इस फिल्म का बांग्लादेश में बैन होना बताता है कि इस वक्त दोनों देशों के बीच कैसा राजनीतिक माहौल बना हुआ है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज करने से रोका गया है. कुछ-कुछ वजहों के साथ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को भी रिलीज से रोका गया था. हालांकि, इमरजेंसी पर लगे बैन को लेकर अब तक एक्ट्रेस का कोई बयान सामने नहीं आया है.
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन समेत कई स्टार्स दिख रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना रनौत ने ही किया है. एक्ट्रेस का करियर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कई सालों से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. लेकिन फिल्म के ट्रेलर को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि उसे देखकर लग रहा कि फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी. हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर आया था, जिसे कुछ बदलावों के साथ लाया गया था.