छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर, किसे कहां मिली पोस्टिंग?

रायपुर: राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इन सभी को अलग-अलग जिलों में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। सरकार का दावा है कि आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा के बाद ये तबादले किए गए हैं। 

सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक रीता यादव उप सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर को अपर कलेक्टर धमतरी, दीपक कुमार निकुंज अवर सचिव राज्य आपदा एवं प्रबंधन विभाग को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, वेदनाथ चंद्रवंशी क्षेत्रीय उपायुक्त भू अभिलेख बिलासपुर को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, नभ सिंह कोशल रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई को संयुक्त कलेक्टर धमतरी, अवंती गुप्ता सहायक संचालक बनाया गया है। 

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर को डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद, राकेश कुमार ध्रुव, अवर सचिव उच्च शिक्षा विभाग को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, नेहा भेड़िया, उपायुक्त भू-अभिलेख नवा रायपुर को डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद, रंजना आहूजा, पुनर्वास अधिकारी, एडीबी परियोजना पीडब्ल्यूडी रायपुर को डिप्टी कलेक्टर बलौदा बाजार-भाटापारा, रजनी छड़िमला, स्टाफ ऑफिसर, राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर को डिप्टी कलेक्टर बलौदा बाजार-भाटापारा भेजा गया है।

 

Exit mobile version