मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली का शॉट आउट, फिर ऑस्ट्रेलियाई फैंस से हुई झड़प

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला तो नहीं चला लेकिन वो बार-बार लगातार विवादों की पिच पर जरूर छक्के-चौके लगा रहे हैं. विराट कोहली एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में आउट होने के बाद विराट कोहली ने फैंस से ही लड़ाई कर ली. मेलबर्न के मैदान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां विराट कोहली कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस से आक्रामक अंदाज में कुछ बोलते नजर आए.

विराट कोहली जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे. तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ हूटिंग की. विराट कोहली जैसे ही पवेलियन के अंदर जाने लगे तो उन्हें फैंस ने कुछ कहा जो इस खिलाड़ी को बुरा लग गया. इसके बाद विराट कोहली बाहर वापस आए और लोगों से बहस करने लगे. अगले ही पल वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव किया और वो विराट को अंदर ले गया.

मेलबर्न टेस्ट के आगाज से ही विराट कोहली विवाद में फंसे हुए हैं. पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्स्टस को कंधा मार दिया था, जिसके बाद इस खिलाड़ी की मैच फीस काट ली गई. इसके बाद फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की तो उन्होंने उनकी ओर मुंह से च्वीइंग गम थूकी और अब विराट कोहली ने आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बहस की है.

विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 36 ही रन बनाए और एक बार फिर उन्होंने अपनी पुरानी गलती से ही विकेट गंवाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की और नतीजा वो आउट हो गए. विराट कोहली के विकेट से पहले टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल का भी विकेट गंवाया जो कि 85 रन बनाकर रन-आउट हो गए. उनके विकेट के बाद ही टीम इंडिया ने अगले तीन विकेट 6 रन पर गंवा दिए. कुल मिलाकर दूसरा दिन भी टीम इंडिया के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ.

Exit mobile version