बिहार के 4 जिलों के लिए खुशखबरी, महाकुंभ मेले के बाद 28 फरवरी से फिर चलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस

जमालपुर (मुंगेर)
भागलपुर-किऊल रूट की मिनी राजधानी यानी विक्रमशिला सुपरफास्ट 10 दिन बाद शुक्रवार से फिर से दौड़ेगी। महाकुंभ मेले में उमड़ रही अप्रात्याशित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विक्रमिशला एक्सप्रेस को अप और डाउन दिशा में 18 से 27 फरवरी तक रद कर दिया था। महाकुंभ मेला का समापन 26 फरवरी को ही हो गया। ऐसे में विक्रमशिला का परिचालन आज से दोनों दिशाओं में शुरू होगा। विक्रमिशला एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। खासकर पूर्व बिहार के बांका, भागलपुर, मुंगेर और लखीसराय जिले के लोगों की परेशानी कम होगी। दरअसल, विक्रमशिला एक्सप्रेस ही भागलपुर-किऊल रूट पर दिल्ली के लिए पसंदीदा ट्रेन है। राजधानी और हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर विक्रमशिला ही कम समय में जमालपुर से आनंद विहार टर्मिनल की दूरी पूरी करती है। पसंदीदा ट्रेन होने के कारण इसमें आरक्षण की मारामारी रहती है। ट्रेन के स्लीपर और एसपी के सभी श्रेणियों में आरक्षण वेटिंग रहता है।

अजमेर शरीफ साप्ताहिक में सिर्फ एसी-थ्री कोच
    जमालपुर के रास्ते सप्ताह में एक दिन भागलपुर-अजमेर शरीफ के बीच चल रही है साप्ताहिक एक्सप्रेस में सिर्फ एसी-थ्री के कोच होंगे।
    पहले इस ट्रेन में स्लीपर, एसी थ्री और टू के कोच रहते थे, लेकिन छह मार्च से भागलपुर और आठ मार्च से अजमेरशरीफ से चलने वाली साप्तहिक एक्सप्रेस का परिचालन गोड्डा-नई दिल्ली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की कोच से होगा।
    हमसफर एक्सप्रेस में एसी थ्री के 19 कोच है। इसके अलावा पैंट्रीकार और ब्रेकवान है। रेलवे ने भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस का रैक को हमसफर एक्सप्रेस के रैक से सामंजस्य (लिंक) किया है।

मालदा-आनंद विहार एलएचबी से चलेगी
मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में एक दिन चल रही साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन अब एलएचबी रैक से होगा। भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस का रैक रिलीज हो गया है।

ऐसे में मालदा रेल मंडल ने ट्रेन संख्या 13429/13430 एक्सप्रेस का परिचालन भागलपुर-अजमेर शरीफ के रिलिज रैक से करने का निर्णय लिया है। मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन आइसीएफ रैक से होता था, लेकिन अब एलएचबी से होगा। रैक परिवर्तन होने के बाद सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत होगी।


Source : Agency

Exit mobile version