पति से मिलने जाती थी जेल वहां किसी और से हो गया मेल

नोएडा । ग्रेटर नोएडा सेक्टर ईकोटेक-1 पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली स्थित मंगोलपुरी में रहने वाली महिला सुमन की हत्या का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि महिला की हत्या उसकी बेटी के प्रेमी ने अपने एक नाबालिग कर्मचारी और दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने प्रेमी और नाबालिग को पकड़ लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है। बेटी से शादी का विरोध करने पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र में 25 नवंबर को महिला का शव पड़ा मिला था। महिला की शिनाख्त दिल्ली स्थित मंगोलपुरी की रहने वाली सुमन के रूप में हुई थी। महिला के बेटे ने दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में मां की गुमशुदगी की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने महिला की बेटी एकता की शिकायत पर 12 दिसंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर महिला की बेटी एकता के प्रेमी विक्की उर्फ सतीश निवासी राजीव नगर एक्सटेंशन बैगमपुर दिल्ली को गिरफ्तार कर उसके एक नाबालिग कर्मचारी को अभिरक्षा में लिया। पुलिस घटना में शामिल अंकुश की तलाश में जुटी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया कि वह महिला सुमन की बेटी एकता से विवाह करना चाहता था, लेकिन सुमन इसका विरोध कर रही थी। वह चाहती थी कि उसकी बेटी अपने पहले पति के साथ रहे। पुलिस के मुताबिक करीब दो साल पहले एकता का पति दुष्कर्म के एक मुकदमे में जेल गया था। इसी जेल में आरोपी विक्की का भाई हत्या के मुकदमे में बंद था। आरोपी विक्की जेल में अपने भाई से मिलने जाता था। एकता अपने पति से मिलने जाती थी। जेल में दोनों की मुलाकात हुई और प्रेम परवाना चढ़ गया। एकता विक्की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। विक्की का एकता के घर आना-जाना हो गया, लेकिन जब यह बात एकता की मां सुमन को पता चली तो वह इसका विरोध करने लगी। उधर एकता का पति अनिल जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आ गया। सुमन अपनी बेटी एकता को पूर्व पति के साथ भेजना चाहती थी, लेकिन आरोपी विक्की एकता से शादी करने का दबाव बना रहा था। इसका विरोध करने पर विक्की ने सुमन को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने नाबालिग कर्मचारी और दोस्त अंकुश के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

Exit mobile version