कार और कंटेनर की भिड़ंत में दो की हुई मौत, चार लोग हुए घायल

कानपुर। चकेरी फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात एक कार खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार शव दो युवकों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने घायलों को एलएलआर अस्पताल रेफर किया।

नौबस्ता फ्लाई ओवर की ओर से शुक्रवार रात को एक कार चकेरी की ओर आ रही थी। रास्ते में पूजा ढाबे के पास फ्लाईओवर पर खड़े कंटेनर में कार पीछे से जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।

हादसे में हमीरपुर के राठ निवासी 25 वर्षीय सिद्धार्थ राजपूत और उनके गांव के साथी 25 वर्षीय मोइन खान की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार मुनेश खान, रिजवान, आसिफ और इजहार गंभीर रूप से घायल हो गए।

चकेरी थाना प्रभारी  ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि अन्य घायलों का एलएलआर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles