बिना अनुमति काटे जा रहे पेड़

अलीगढ़ । थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव गोबरा में  कुछ लोगों द्वारा वन विभाग की अनुमति लिए बगैर हरे-भरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पेड़ कटवाने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। वन विभाग के क्षेत्रीय दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि गांव गोबरा के पास कुछ लोगों द्वारा वन विभाग से परमीशन लिए बिना ही अवैध रूप से वृक्षों का कटान कराया जा रहा है। सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां वन विभाग की टीम को देखते ही वृक्ष काटने वाले वहां से भाग निकले। मौके से टीम ने वृक्ष काटने वाली दो इलेक्ट्रॉनिक मशीन आरी, रस्सा आदि बरामद किए हैं। दरोगा के अनुसार जांच पड़ताल में पता चला है कि गोबरा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण के द्वारा आम के छह वृक्षों को कटवा गया है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी दिनेश चंद्र के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles