वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने खाद्य मंत्री राजपूत ने सपत्नीक खरीदी पूजन सामग्री

भोपाल : वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ सागर के स्थानीय बाजार में कपड़े का थैला लेकर पहुँचे और स्थानीय व्यापारियों से मिट्टी के दिए सहित पूजन सामग्री खरीदी।  राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए हम सबको स्थानीय व्यक्तियों से मिट्टी से निर्मित पूजन सामग्री को खरीदना चाहिए। इससे हमारे दूर-दराज के कुम्हार प्रजापति समाज के व्यक्ति आगे बढ़ सकें एवं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें।

मंत्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा स्व-सहायता समूह की बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के दिए सहित अन्य पूजन-सामग्री हम सबको खरीद कर पूजन करना चाहिए।

Exit mobile version