अमृतसर
अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र स्थित मंदिर में देर रात हुए ग्रेनेड अटैक केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हथियार और ग्रेनेड की सप्लाई में शामिल थे. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ये तीनों युवक बिहार से उस वक्त गिरफ्तार किए गए जब वे नेपाल भागने की फिराक में थे.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 7 मार्च को एक FIR दर्ज की गई थी, जिनमें 2 आरोपी पकड़े गए थे और आरोपियों से हेरोइन बरामद की गई थी. जांच के दौरान तीन युवकों के नाम सामने आए- कर्ण, मुकेश और साजन. कर्ण वीकेआई के साथ जुड़े थे और हथियार सप्लाई करने का काम करता था. हम कर्ण को फॉलो करते हुए बिहार के मधेपुरा पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस आरोपियों को बिहार से लेकर आ रही है. ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे, इनके ठिकानों की जानकारी भी मिली है. उन्होंने कहा कि जब से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई, तब से पुलिस को शक है कि ये लोग इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. जिस जगह पर धमाका हुआ ये लोग वहीं के रहने वाले हैं. भुल्लर ने कहा कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
पंजाब में मंदिर पर बम से हमला, पाकिस्तानी एजेंसी ISI के हाथ होने की आशंका
अमृतसर के शेरशाह सूरी मार्ग पर वार्ड नंबर 83 में बने ठाकुरदुआरा मंदिर में देर रात धमाका हुआ. मंदिर पर कथित रूप से बम जैसी कोई चीज फेंककर हमला किया गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
”हमें देर रात सूचना मिली कि खंडवाला इलाके में 2 युवकों ने मंदिर पर हमला किया है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. हम मौके पर पहुंच गए हैं और जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”- गुरप्रीत सिंह भुल्लर, पुलिस कमिश्नर
पाकिस्तानी एजेंसी पर निशाना
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि आए दिन पाकिस्तानी एजेंसियां गरीब परिवारों के युवाओं को ऐसी हरकतें करने के लिए उकसाती हैं. पिछले सुलझे मामलों में भी यह साफ हो चुका है कि आईएसआई गरीब वर्ग को निशाना बना रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि वे प्रभाव या पैसे के लालच में ऐसा न करें, उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
पुलिस कर रही जांच
शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए थे. वे कुछ देर तक मंदिर के बाहर खड़े रहे और फिर मंदिर की ओर कुछ फेंक दिया. जैसे ही वे वहां से भागे, मंदिर में एक जोरदार विस्फोट हुआ. हमलावरों ने पहली मंजिल पर बम फेंका था. इससे मंदिर की पहली मंजिल का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
हमले की निंदा
इलाके के अकाली दल के किरणप्रीत सिंह मोनू ने कहा कि “पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, पहले पुलिस चौकियों पर हमले होते थे लेकिन अब मंदिरों पर हमले कर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. आज होला महल्ला है और लोग आनंदपुर साहिब में होला महल्ला खेलने जा रहे हैं लेकिन यहां अमृतसर में मंदिरों पर हमले हो रहे हैं.”
भारत छोड़ने की फिराक में थे आरोपी
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक तीनों आरोपी बिहार से नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.
मंदिर के बाहर धमाका, दहशत में स्थानीय लोग
बता दें कि अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में शनिवार तड़के एक मंदिर के बाहर धमाका हुआ, जिससे मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे 2 शख्स
सीसीटीवी फुटेज में 2 अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर ठाकुर द्वार मंदिर के पास आते दिख रहे हैं. कुछ सेकंड रुकने के बाद, उनमें से एक मंदिर की ओर विस्फोटक सामग्री फेंकता है और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं.
पुलिस जांच में जुटी
अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना की सूचना मंदिर के पुजारी ने रात करीब 2 बजे दी. सूचना मिलते ही वह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. बता दें कि पिछले चार महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर कई धमाके किए गए हैं, इस ताजा घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं.
Source : Agency