ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी

बंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू के ताज वेस्ट एंड होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस होटल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया। मेल सामने आने के बाद बंगलूरू पुलिस जांच में जुट गई है। बंगलूरू पुलिस के  डीसीपी शेखर एचटी ने होटलों को धमकी भरा ईमेल मिलने की पुष्टि की है। सूचना मिलते हुए तुंरत होटल की सुरक्षा बढ़ाने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। बम निरोधक दस्ता और शहर पुलिस की टीम होटल में पहुंच गई है।

Exit mobile version