गणेश भक्तों के लिए खास यह दिन, साल की शुरुआत और समापन के साथ, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

वैसे तो न्यू ईयर हर कोई व्यक्ति अपने अपने तो ताड़ी को के साथ मनाता है. कोई व्यक्ति पार्टी और जश्न करके नया साल मानता है. कोई व्यक्ति भगवान के दर्शन करके अपने नए साल की शुरुआत करता है. 2025 यानी नया साल गणेश भक्तों के लिए बहुत खास है.

भीलवाड़ा में नए साल की शुरुआत जश्न  के साथ ही धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाई जा रही है. जहां नए साल के पहले दिन सुबह से ही भीलवाड़ा शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. 1 जनवरी बुधवार गणेश जी भगवान का दिन होने के कारण भीलवाड़ा के 52 वर्ष प्राचीन श्री सिद्ध गणेश मंदिर में सुबह से ही गणेश भक्तों की भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है. साल 2025 की सबसे खास बात यह है कि साल की शुरुआत गणेश जी के दिन यानी कि बुधवार से हो रही है और इस साल का समापन भी बुधवार से हो रहा है. इसको देखते हुए भक्तों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. हर व्यक्ति अपने नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन करके कर रहे हैं. आज के दिन गणेश मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया हैं. साथ ही भगवान को मोदक लड्डू का भोग लगा कर भक्तों को वितरित कियाजा रहा हैं.

साल की शुरुआत और अंत एक ही वार
मंदिर ट्रस्ट के राजकुमार घीया ने कहा कि आज के दिन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है. साल का समापन भी बुधवार से हो रहा है और बुधवार भगवान गणेश जी का दिन होता है. इसलिए भक्तों में इस दिन को लेकर विशेष उत्साह है. आज के दिन मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया है. भक्तों द्वारा भगवान के विशेष श्रृंगार किया गया है. इसके साथ ही सुबह से ही मंदिर में तांता लगा हुआ है भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंच रहे हैं.

मंदिर में कई खास सजावट
वहीं श्रद्धालु छाया बोहरा ने कहा कि आज बहुत खास दिन है. साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है. इसको लेकर हम भगवान के दर्शन करने के लिए आए हैं. यहां पर विशेष सजावट की गई है जो मन को प्रफुल्लित कर रही है.

Exit mobile version