लंदन
16साल से एक काला सच दबाकर बैठी थी। लेकिन जब दबाना हुआ मुश्किल तो सोशल मीडिया पर कबूल किया कि उसने अपनी बेटी के पति के साथ शारीरिक रिश्ता बनाया था। पूरी कहानी दंग कर देगी।
आज जो हकीकत आप पढ़ने जा रहे हैं वो किसी कहानी सरीखी लगती है, लेकिन ये एक सच्ची कहानी है। ये एक मां का कुबूलनामा है जिसने अपनी बेटी से ऊपर हमेशा ड्रग्स और नशे को रखा। ये हकीकत है उस महिला की ज़िंदगी की जिसने नशे में डूबकर एक ऐसी शर्मनाक हरकत कर डाली, जिसके बाद वो अपनी ही बेटी से नज़र नहीं मिला सकी। लेकिन घटना के 16 साल बाद इस मां ने दुनिया के सामने आकर अपना सच बताया है। एक ऐसा सच जिसे जिस किसी ने सुना, जिस किसी ने पढ़ा, हैरान हो गया।
इस महिला के मन पर उस घटना का ऐसा भार था, जिसे कम करने के लिए उसने Reddit पर स्वीकार किया कि वो अपनी बेटी के एक्स ब्वायफ्रेंड के साथ हमबिस्तर हुई। लेकिन उसे धक्का तब लगा जब इस घटना के कुछ समय बाद एक बार फिर उसकी बेटी और ब्वॉयफ्रेंड रिलेशनशिप में दोबारा आ गए। वो बताती हैं, ‘मैं 38 साल की थी और मेरी बेटी 18 साल की थी। मेरी बेटी हैरी से डेटिंग कर रही थी जो 24 साल का था। मैं शराबी थी और दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन करती थी, खासकर कोकीन का। मैं एक अच्छी इंसान नहीं थी, मां तो दूर की बात है। ऐसा नहीं है कि मैं अपनी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करती थी या कुछ और लेकिन मैं आमतौर पर लापरवाह थी। अपनी बेटी से ज़्यादा अपनी शराब और नशीले पदार्थों के बारे में सोचती थी, खासकर जब वह किशोरावस्था में थी।
बेटी ने नशे की वजह से ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ दिया था
उसने आगे लिखा, ‘मैं अब 14 साल से शराब नहीं पी रही हूं। मैंने हमेशा अपनी बेटी को हैरी के साथ डेटिंग को गलत बताया लेकिन मैं उसे कभी भी इसकी वजह नहीं बता सकी। वह लगातार मेरे साथ फ्लर्ट करता था। वो भी मेरी तरह ड्रग्स और नशे का आदि था। हम दोनों के बीच उम्र का अंतर भी मुझे परेशान करता था। एक बात हम दोनों में कॉमन थी, वो ये कि वो भी मेरी तरह शराबी और ड्रग्स का नशा करने वाला था। उसकी इसी आदत की वजह से मेरी बेटी उससे अलग हो गई। इसके तुरंत बाद वह दूर चली गई, बहुत दूर नहीं, लेकिन फिर भी वह अब मेरे साथ नहीं रहती थी।’
बेटी के एक्स से हो गई थी गर्भवती
बेटी के साथ रिश्ता हैरी का भले ही खत्म हो गया था। लेकिन मां को वो ड्रिंक और घूमने के नाम पर बुलाता रहा। कई बार महिला ने उसे मना किया, लेकिन आखिरकार हार मान ली और उससे मिलने चली गई। इसी के साथ दोनों के बीच टॉक्सिक रिलेशनशिप की शुरुआत हुई। एक दिन वो बहुत सारा कोक लेकर आया और मैं उसका विरोध नहीं कर पाई। हमने कोक का सेवन किया और फिर सेक्स। इसके बात करीब चार महीने तक हम कभी-कभी मिलते थे और सेक्स करते थे। कोई भी ड्रग एडिक्ट जानता है कि इस तरह से ड्रग एडिक्ट दोस्त होना कैसा होता है। फिर मैं गर्भवती हो गई। मुझे पता था कि यह उसी की वजह से है, मैंने बेवकूफी में कई बार बिना कंडोम के सेक्स किया। मैंने उसे कभी नहीं बताया कि मैं गर्भवती हूं, और मैंने जाकर गर्भपात करवा लिया और इसे गुप्त रखा।’
बेटी एक्स से दोबारा मिली और कर ली शादी
इसके बाद मैंने उससे मिलना बंद कर दिया। दो साल बाद मेरी बेटी ने हैरी के बदलाव के बारे में बताया। उसने बताया कि वो शराब पीना छोड़ चुका है और वो पूरी तरह बदल गया है। वो दोनों फिर से साथ हैं। उनका रिश्ता ठीक चल रहा है। महिला आगे बताती है कि मैं सच में बेटी की बात सुनकर शर्मिदा थी। मैं उसे बताने वाली थी कि हम एक साथ सोए। मुझे इस बात का अहसास था कि वो मुझसे अब सारी ज़िंदगी नफरत करेगी। लेकिन एक दिन हैरी मेरी बेटी के साथ मुझसे मिलने आया। मेरी बेटी की गैर मौजूदगी में उसने मुझसे कहा कि जो कुछ भी हमारे बीच हुआ, उसके बारे में उसे बताने की कोई वजह नहीं है। मैंने उसकी बात मान ली। उनकी शादी को अब 16 साल हो चुके हैं और उनका एक बच्चा भी है। हैरी को कैंसर हुआ लेकिन वो कैंसर से जंग जीत गया।
नाती को देखकर चीजें अजीब लगती है
“मैं उनसे हमेशा नहीं मिल पाती। वे टेक्सास में रहते हैं और मैं ईस्ट कोस्ट पर रहती हूं। लेकिन हम जब भी मिलते हैं मेरे और हैरी के बीच एक तनाव सा रहता है। तमाम बातें दिमाग में आती हैं। सेक्स के बारे में नहीं लेकिन अक्सर लगता है हमने ऐसा क्यों किया या हमें ऐसा क्यों करना पड़ा? ख़ासकर जब मैं अपने नाती को देखती हूं तो लगता है कि चीज़ें अलग होतीं तो वो मेरा बेटा हो सकता था। लेकिन अगर मैंने उस बच्चे को रखने का फैसला कर लिया होता तो कितनी बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती थी।”
ये एक मां की सच्चाई थी जिसे वो सालों से जी रही है, लेकिन अंदर की घुटन को शांत करने के लिए उन्होंने अपना सच दुनिया के सामने रखा, ये जानते हुए भी कि अगर उनकी बेटी ये जान जाती है तो उन सभी की ज़िंदगी में कितना बड़ा तूफान आ सकता है
Source : Agency