पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रतिमा का जीर्णोद्धार शीघ्र होगा पूर्ण -गृह राज्य मंत्री

जयपुर
गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शुक्रवार को विधान सभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय देश के लिए सम्माननीय है। डीडवाना स्थित अस्पताल सर्किल पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रतिमा पर तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

श्री बेढ़म ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आमजन से जांच पड़ताल अनुसार वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसके लिए उनके परिजनों को उसे घर पर ही रखने की हिदायत दी गई है।

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में इस सर्किल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। सर्किल की सुरक्षा के लिए नगर परिषद द्वारा सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्किल पर विनिर्मित स्तंभ की क्षतिग्रस्त जालियों के स्थान पर स्टील की जालियां और रेलिंग लगाकर स्तंभ का सुदृढ़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।


Source : Agency

Exit mobile version