नाबालिग को नग्न कर पीटा, पिलाया पेशाब, अपमानित मासूम ने दी जान
बस्ती । यूपी के बस्ती जिले में कुछ छात्रों ने 17 साल के दलित नाबालिग के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी। नाबालिग छात्र को घर से बर्थ-डे पार्टी में बुलाया था। जिसके बाद आरोपियों ने उसे वहां नग्न करके खूब मारापीटा की। उसका पेशाब पिलाते हुए वीडियो भी बनाया साथ ही साथ आरोपियों पर थूककर चटाने का भी आरोप है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इससे आहत पीड़ित नाबालिगा ने खुदकुशी कर ली। पीड़ित परिवार लड़के का शव लेकर थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। गुस्साए परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी करते हुए कहा कि बस्ती के कप्तानगंज में छात्र को बर्थडे पार्टी में बुलाकर अमानवीय हरकत की। आहत किशोर ने सोमवार को फंदे से लटक कर जान दे दी। आरोप है कि पार्टी में मौजूद मनबढ़ों ने उसके कपड़े उतरवाकर किशोर को पीटा और पेशाब पिलाया। इसके साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। किशोर ने जब उनसे वीडियो को डिलीट करने को कहा तो आरोपियों ने मनाकर दिया औऱ थूककर उसे चटाया। किशोर के मामा के अनुसार संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला इलाके का 10वीं में पढ़ने वाले छात्र कप्तानगंज क्षेत्र में ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता था। 20 दिसंबर की रात उसे जन्मदिन पार्टी के बहाने गांव के कुछ युवकों ने बुलाया। वहां पर मनबढ़ों ने उसके कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई की, पेशाब पिलाया और वीडियो बना लिया। किसी तरह से वह बचकर घर पहुंचा। छात्र के मामा ने थाने में तहरीर दी। उसमें उन्होंने मारपीट, हिंसा के जरिए अपमानित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराएं लगाते हुए चार आरोपियों पर केस दर्ज दिया, जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोर ने यूवकों द्वारा उसका आपत्तिजनक वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो आरोपियों ने उसे अपना थूक चटवाया। इन सबसे आहत होकर किशोर ने फंदा लगा लिया। छात्र का शव लेकर परिजन पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लेकिन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी तो परिजनों ने शव एसपी दफ्तर लेकर चले गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामा ने तहरीर पर विनय कुमार, आकाश और सोनल निवासी कोइलपुरा, काजू प्रसाद निवासी कैली के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने कहा कि सोनल को छोड़कर तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस की लापरवाही की भी जांच कराई जाएगी।