नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त, अब 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 में आज नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अंतिम दिन एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया, जिसके बाद अब कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं.
बता दें कि इस उपचुनाव में कुल 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. संवीक्षा के बाद इनमें से 34 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए थे. मंगलवार को तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया था, जबकि आज एक और अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन वापस लिया. अब नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और चुनावी रण में 30 प्रत्याशी ही बने रहेंगे.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित था. वहीं उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे. उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है और इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Exit mobile version