तेल अवीव। अमेरिकी टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थार्ड) ने इजराइली की जमीन पर पहला शिकार किया। थार्ड ने इजराइल पर दागी गई हूतियों की मिसाइल को टारगेट पर लगने से पहले ही मार गिराया। इस हमले को नाकाम करने में इजराइली एरो सिस्टम का योगदान रहा। थार्ड सिस्टम को अक्टूबर में अपने 100 सदस्यीय चालक दल के साथ इजराइल में तैनात किया गया था। अमेरिका ने इसे ईरान के हमले को रोकने और इजराइल को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भेजा था।
मीडिया रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर प्रकाशित एक वीडियो में अमेरिकी सैनिकों में से एक को यह कहते हुए सुना गया है कि मैंने इसके लिए 18 साल इंतजार किया है। अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने थार्ड एयर डिफेंस सिस्टम को विकसित किया है। इसका प्राथमिक उद्देश्य उड़ान के अंतिम चरण में छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकना है। यह इजराइल की एरो-3 डिफेंस सिस्टम के बराबर है।
थार्ड बिना किसी वारहेड के हिट-टू-किल तकनीक का इस्तेमाल करता है। ऐसे में यह सिस्टम खतरनाक मिसाइल से टकराव से उत्पन्न तेज ऊर्जा पर निर्भर करता है। सिस्टम का रडार दो हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर मिसाइलों और विमानों का पता लगा सकता है और उन्हें ट्रैक कर सकता है, जिससे 200 किलोमीटर तक की रेंज में और 150 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर मिसाइलों को रोकना संभव है। शुक्रवार सुबह तड़के दागी गई हूतियों की मिसाइल को इजराइली क्षेत्र को पार करने से पहले ही रोक दिया गया।
अमेरिका ने इजराइल के साथ अरबों डॉलर के हथियार सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं और देश में सैन्य बुनियादी ढांचे को उन्नत करने की योजना बना रहा है, जिसमें दक्षिणी इजराइल में एक बेस और एयरक्राफ्ट फैसिलिटी शामिल हैं। पेंटागन ने इजराइल में थार्ड सिस्टम तैनात करने की घोषणा में कहा कि यह कार्रवाई इजराइल की रक्षा और में अमेरिकियों को ईरान द्वारा किए जाने वाले किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से बचाने के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।