प्रदर्शन में शामिल छात्र बेहोश, अफसरों से वार्ता बेनतीजा
भोपाल: एमपीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्रों का विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। आयोग ने मांगों पर चर्चा नहीं की। अधिकारी उन पर विरोध प्रदर्शन खत्म करने का दबाव बनाते रहे।
साथ ही छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने विरोध प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार शाम से देर रात तक दो छात्रों की एमपीपीएससी अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें कोई समाधान नहीं निकलने पर अभ्यर्थी डटे रहे। वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्रों में एक लड़की बेहोश हो गई।
भूख हड़ताल पर बैठे दो छात्र
शुक्रवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का माइक और स्पीकर छीन लिया। शाम को आयोग के पदाधिकारियों और राष्ट्रीय शिक्षित युवा संघ के सदस्यों की बैठक हुई। मांगों का समाधान नहीं होने पर अभ्यर्थी राधे जाट और अरविंद भूख हड़ताल पर बैठ गए। संघ ने राधे जाट के भूख हड़ताल पर बैठने का वीडियो भी एक्स हैंडल पर शेयर किया।
बुधवार से जारी है विरोध प्रदर्शन
एमपीपीएससी अभ्यर्थियों ने बुधवार सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय शिक्षित युवा संघ के बैनर तले न्याय यात्रा निकाली थी। इसमें हजारों छात्र शामिल हुए। मार्च लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर समाप्त हुआ।