लखनऊ । लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पर अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की। यह घटना वाराणसी के आसपास हुई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8।15 बजे आरोपी ने पत्थर मारकर ट्रेन के सी5 के खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इंडियन रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन नंबर 22346 पर पत्थरबाजी की गई है। ट्रेन लखनऊ से पटना जा रही थी। बनारस और काशी के बीच रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर फेंका गया। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत आउट पोस्ट काशी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच प्रभारी निरीक्षक RPF व्यासनगर के द्वारा की जा रही है। लोकल इनपुट जुटाए जा रहे हैं और वंदे भारत में लगे कैमरे को चेक करने की कोशिश की जा रही है।