महाकुंभ-2025 सुरक्षा का खास जिम्मा, अमेरिकन और इंग्लैंड ब्रीड घोड़ों पर  

प्रयागराज। महाकुंभ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था में हॉर्स पावर यानी अश्व-शक्ति लगाई गई है। ये घोड़े कोई आम धोड़ा नहीं, बल्कि पूरी तरह वेल ट्रेंड हैं। इशारों पर कदमताल करते हुए रास्ता बनाते हैं। जमीन के साथ-साथ पानी में भी दौड़ सकते हैं। कुंभा मेला में क्राउड कंट्रोल के लिए यूपी की ट्रेंड माउंटेड पुलिस इन घोड़ों के साथ तैनात है। 130 घोड़ों के साथ जवान जब अलग-अलग ग्रुप में पेट्रोलिंग पर निकलते हैं, तब लोग इन्हें देखते रह जाते हैं। घुड़सवारों के दस्ते में भारतीय ब्रीड के अलावा अमेरिकन और इंग्लैंड ब्रीड के घोड़े भी शामिल हैं। इनकी कीमत 50 लाख से ढाई करोड़ तक है। इतना ही नहीं सभी घोड़ों की गर्दन में एक स्पेशल डिवाइस लगी है।
इस ग्रुप का मुखिया दारा सबसे समझदार है कुंभ क्षेत्र में माउंटेड पुलिस कैंप के पास ही घोड़ों के लिए अस्तबल है। दारा सबसे समझदार है। वहां अमेरिकन ब्रीड का घोड़ा है। दारा का जन्म आर्मी हिसार छावनी में 2020 में हुआ था। इसका पिता गोल्डन काइट है, जो अमेरिका से लाया गया था। गोल्डन काइट के चलते दारा के थाई में जीके टैग लगा है। मेले में 40 घोड़े अमेरिकन ब्रीड के हैं, जो बहुत माइंडेड हैं। कुंभ मेला की सुरक्षा में तैनात सभी घोड़ों की गर्दन में खास तरह की डिवाइस लगाई है। ऑपरेशन कर इलेक्ट्रॉनिक चिप को लगाया गया है। इसमें घोड़ों का पूरा डेटा है। घोड़े की 7 पीढ़ियों का डेटा। 

Exit mobile version