नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स का खास संदेश

वॉशिंगटन । नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से दुनिया भर में दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि इस साल उन्हें 260 मील (418 किमी) की ऊँचाई पर पृथ्वी से दिवाली मनाने का अनूठा मौका मिला है। सुनीता ने कहा, मैं वॉइट हाउस और दुनिया भर में आज दिवाली मना रहे सभी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। उन्होंने अपने पिता को याद कर बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें और उनके परिवार को दिवाली और अन्य भारतीय त्यौहारों से जोड़े रखा। उन्होंने कहा, दिवाली खुशी का मौका है, क्योंकि इस दिन दुनिया में अच्छाई की जीत होती है।

व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह
सुनीता का यह संदेश तब समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वॉइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में 600 से अधिक सम्मानित भारतीय अमेरिकियों ने हिस्सा लिया। बाइडन ने कहा, मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेज़बानी करने का सम्मान मिला है।

Related Articles