मुंबई
बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख अपने आलीशान बंगले ‘मन्नत’ को खाली करने वाले हैं। खबर है कि वह कुछ महीनों के लिए बांद्रा में ही परिवार के साथ किराए के घर में रहेंगे। बीते दिनों शाहरुख ने जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा से पाली हिल में दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है। यह दोनों अपार्टमेंट ‘पूजा कासा’ नाम की बिल्डिंग में हैं।
मुंबई स्थित शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ की अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार का यह घर पर्यटकों के बीच भी बेहद पॉपुलर है। शाहरुख खान और उनका परिवार करीब 25 साल से इस मशहूर बंगले में रह रहा है। HT की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बांद्रा बैंडस्टैंड के सामने स्थित ‘मन्नत’ में बड़े स्तर पर रेनोवेशन का काम होने वाला है।
हेरिटेज प्रॉपर्टी है ‘मन्नत’, रेनोवेशन के लिए कोर्ट से ली है मंजूरी
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मन्नत में रेनोवेशन का काम इसी साल मई 2025 में शुरू होगा। इसमें बंगले के कुछ हिस्सों को बढ़ाया भी जाएगा। शाहरुख खान ने बंगले के एक्सटेंशन के लिए कोर्ट से मंजूरी भी ले ली है। किंग खान का यह बंगला ‘मन्नत’ असल में ‘ग्रेड III’ हेरिटेज प्रॉपर्टी की श्रेणी में आता है। ऐसे में इसकी संरचना में कोई भी बदलाव करने से पहले कोर्ट और नगर निगम (BMC) से मंजूरी लेना जरूरी है।
दो महीने से अधिक वक्त तक चलेगा ‘मन्नत’ में रेनोवेशन
रेनोवेशन का यह काम लंबा चल सकता है। इसलिए शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और बेटों आर्यन, अबराम के साथ कुछ महीनों के लिए किराए के घर में शिफ्ट होंगे। एक अनुमान के मुताबिक, ‘मन्नत’ के रेनोवेशन में कम से कम दो महीने का समय लगेगा।
14 फरवरी को साइन किया किराए का एग्रीमेंट, हर महीने चुकाएंगे 24.15 लाख रुपये
बीते दिनों डेटा एनालिटिक फर्म ‘जैपकी’ ने खबर दी थी कि शाहरुख खान की कंपनी ‘रेड चिलीज’ ने पाली हिल के ‘पूजा कासा’ बिल्डिंग में दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इन दोनों अपार्टमेंट के लिए बीते 14 फरवरी को ‘लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट’ साइन किया गया। अग्रीमेंट में दोनों अपार्टमेंट का कुल किराया 2.9 करोड़ रुपये प्रति वर्ष यानी 24.15 लाख रुपये प्रति महीना है। ये अपार्टमेंट्स फिल्ममेकर और रकुल प्रीत सिंह के पति जैकी भगनानी और उनकी बड़ी बहन दीपशिखा देशमुख के हैं।
शाहरुख ने ली है 3 साल की लीज, किराया कुल 8.70 करोड़ रुपये
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जैकी भगनानी और दीपशिखा के साथ शारुख ने 36 महीने के लिए करार किया है। शाहरुख खान ने तीन साल के लिए दोनों लग्जरी डुप्लेक्स लीज पर लिया है और इसके लिए कुल 8.70 करोड़ रुपये का किराया चुकाएंगे।
7वीं और 8वीं मंजिल पर होगा शाहरुख का नया पता
अब बताया जा रहा है कि दोनों डुप्लेक्स यानी कुल चार मंजिल के घर में खान परिवार के रहने से लेकर ऑफिस को भी सेटअप किया जा रहा है। इस बंगले की सुरक्षा भी बढ़ागी जाएगी। शाहरुख ने जो दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, वो इमारत की सातवीं और आठवीं मंजिल पर हैं।
Source : Agency