संगम में सात करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखिलेश ने कहा सारे आंकड़े फर्जी 

लखनऊ । महाकुंभ मेला अपनी भव्यता से दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। देश-विदेश से सैंकड़ों श्रद्धालुओं का आना और गंगा और त्रिवेणी में डुबकी लगाना लगातार जारी है। मेला प्रशासन के मुताबिक 11 से 16 जनवरी तक इन छह दिनों में सात करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सरकारी आंकड़ों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधकर महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर कहा कि  योगी सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है। वहीं, अखिलेश ने मोदी सरकार पर नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के लिए निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि याद कीजिए नोटबंदी में इन्होंने कहा था कि काला धन खत्म होगा। आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। इस नोटबंदी के बाद जीएसटी आया, व्यापारियों का नुकसान हुआ, व्यापारी बर्बाद हो गए। अब नई लड़ाई सामने आई है कि कानपुर में सभी व्यापारी शहर छोड़कर जा रहे हैं।
बता दें कि योगी सरकार को महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं और स्नान करने वालों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। पूरे देश और दुनिया से त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 

Exit mobile version