मुरुम खदान में युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी
बिलासपुर । शहर के अशोक नगर स्थित मुरुम खदान अटल आवास क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया। मृतक की पहचान चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह (25) के रूप में हुई है, जो रोजी-मजदूरी करता था। युवक के गले में चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सुबह टहलने निकले स्थानीय निवासियों ने खदान के पास खून से सनी लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर गहरे घाव मिले हैं, जो किसी धारदार हथियार से किए गए प्रतीत होते हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह अशोक नगर का निवासी था और मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता था। परिजनों के अनुसार, वह सोमवार रात घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, लूटपाट या अन्य कारण शामिल हैं।