भा.जा.पा. के वरिष्ठ नेता बोले- रक्षाबंधन त्योहार मनाने वाली लाडली बहनों को ही दें 250 रुपये

 भोपाल ।   मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये अतिरिक्त रूप से भेजने की घोषणा की है। इस निर्णय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं रक्षाबंधन त्योहार को मानती हैं, उनके खाते में ही पैसे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा नारी सशक्तिकरण की बात करती रही है। इस अभियान में महिलाओं को आर्थिक द्दष्टि से मजबूत करने का भी विचार प्राथमिकता से किया जाता है। सरकार जो राशि दे रही है उसमें वृद्धि रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए की गई है, ताकि बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधें तो उसको अपने जेब से कुछ खर्च ना करना पड़े। यह अच्छी है, लेकिन मेरा एक अनुरोध है। जो लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाने में विश्वास करते हैं, जो रक्षाबंधन को त्योहार के रूप में नहीं मानते। इन दोनों में अंतर किया जाना चाहिए।

डॉ. मोहन यादव की सरकार बड़ी संवेदनशील है और वो संवेदनशीलता के अंतर्गत बहनों को जो उपहार दे रही है वह स्वागत के योग्य है। लेकिन मेरा सवाल है कि जो रक्षाबंधन को ही नहीं मानते और त्योहार के रूप में उसे स्वीकार नहीं करते। ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाने का क्या औचित्य? उन्होंने कहा कि इस निर्णय की समीक्षा की जानी चाहिए। सीएम मोहन यादव बड़े उदार व्यक्ति हैं और बहनों के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं। रक्षाबंधन को पर्व के रूप में मानने वालों को इसका लाभ मिलना चाहिए। बता दें, सीएम मोहन यादव इस बार अगस्त में लाडली बहनों को दोहरी खुशी देने जा रहे हैं। रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में जहां लाडली बहनों को 250 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही लाडली बहना योजना के नियमित 1250 रुपये भी 10 अगस्त को बहनों के खाते में आएंगे।

Exit mobile version