यहां देख लें साल 2025 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त, मई में सबसे अधिक…इन दो महीनों में एक भी नहीं

साल 2025 शुरू हो गया है और अगर आप शादियों के सीजन का इंतजार कर रहे हैं तो इसकी शुरुआत 16 जनवरी से होगी और इसके बाद एक बार फिर शहनाई की धुन सुनाई देगी. फिलहाल मलमास के कारण शादी और विवाह समारोहों पर विराम लगा हुआ है. सूर्यदेव के मकर राशि में परिभ्रमण के बाद 16 जनवरी से एक बार फिर शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नए वर्ष में इस बार विवाह के लिए 75 दिन शुभ मुहूर्त हैं. जबकि मलमास व चातुर्मास को मिलाकर करीब 6 महीनों तक विवाह समारोह नहीं होंगे. वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा विवाह के शुभ मुहूर्त मई महीने में हैं. जो करीब 16 शादी के शुभ मुहूर्त हैं जबकि दिसंबर में सबसे कम तीन विवाह मुहूर्त हैं. मलमास की समाप्ति के बाद सबसे पहले जनवरी के महीने में 10 दिन तक विवाह समारोह होंगे. और 16 तारीख के बाद से ही शादियों के सीजन की शुरुआत एक बार फिर हो जाएगी और शुभ मुहूर्त के अनुसार विवाह मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.

सबसे ज्यादा शादियों के सुभ मुहूर्त
जनवरी में 10 दिन शादी कि लिए शुभ मुहूर्त हैं जबकि फरवरी में 14 दिन, मार्च में पांच दिन, अप्रैल में नौ दिन, मई में 16 दिन और जून में पांच दिन शादी-विवाह का अच्छा मुहूर्त है. इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है. 4 महीने तक विराम लग जाएगा. क्योंकि इन महिनों में भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे और इसके बाद नवंबर में 13 दिन व दिसंबर में तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

दो महीने तक नहीं कोई मुहूर्त नहीं
फिलहाल सूर्य देव धनु राशि में हैं. इस वजह से 14 जनवरी को मकर संक्रमण तक मलमास रहेगा. सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे. अत: 14 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा. दिसंबर के अंत में फिर 15 दिन मलमास के रहेंगे. इस तरह से वर्ष में करीब दो माह मलमास के चलते विवाह नहीं होंगे.

साल 2025 में विवाह सुभ मुहूर्त
वहीं अगर 2025 के विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की बात की जाए तो यह जनवरी महीने में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 हैं जबकि फरवरी महीने में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख को हैं वहीँ इसके बाद मार्च के माह में 1, 2, 6, 7 और 12 को हैं. और इसी प्रकार अप्रेल माह में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 तक हैं.  मई  माह की बात की जाए तो ब1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 तक हैं जो सबसे ज्यादा 16 सुभ मुहूर्त हैं इसके अलावा  जून  माह में 2, 4, 5, 7 और 8 जून तक हैं. और सबसे अंत मे  नवंबर माह के 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 जबकि दिसंबर के महीने में 4, 5 और 6 दिसंबर तक हैं.

Related Articles