SEBI: कांग्रेस ने सेबी अध्यक्ष पर नए आरोप जड़े, कहा- बुच की सलाहकार फर्म ने M&M-ICICI से लिया फायदा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नए आरोप लगाए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि सेबी अध्यक्ष बुच ने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज, पिडिलाइट, आईसीआईसीआई, सेम्बकॉर्प और विसू लीजिंग एंड फाइनेंस समेत कई कंपनियों से पैसा कमाया है।

पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बुच की सलाहकार कंपनी, अगोरा प्राइवेट लिमिटेड ने उनके पदभार संभालने के बाद परिचालन बंद कर दिया था। इसके बावजूद कंपनी ने काम करना जारी रखा और राजस्व अर्जित किया। इसके अलावा, कांग्रेस ने बताया किया कि अगोरा प्राइवेट लिमिटेड ने 2016 से 2024 के बीच 2.95 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, पिडिलाइट, आईसीआईसीआई, सेम्बकॉर्प और वीआई अगोरा प्राइवेट लिमिटेड के कुछ सक्रिय ग्राहक हैं।

कांग्रेस का आरोप- सबसे ज्यादा भुगतान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किया
कांग्रेस पार्टी ने कहा, “अजीब बात यह है कि अगोरा एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड को मिले कुल 2.95 करोड़ रुपये में से 2.59 करोड़ रुपये अकेले एक संस्था- महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह से आए हैं। यह अगोरा एडवाइजरी को मिले कुल पैसे का 88 प्रतिशत है।”

खेड़ा ने आरोप लगाया कि माधबी पुरी और उनके पति के पास ‘अगोरा’ नामक एक कंपनी में 99 प्रतिशत हैं, जिसके बारे में कांग्रेस का मानना है कि यह उन कंपनियों से जुड़ी है जो वर्तमान में सेबी की जांच के दायरे में हैं। अगस्त में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बुच ने अदाणी की विदेशी शेल कंपनी में निवेश किया था, जिसके बाद से विपक्षी पार्टी कांग्रेस सेबी प्रमुख पर लगातार हमलावर रही है।

img 20240910 1553533374002355517755225
SEBI: कांग्रेस ने सेबी अध्यक्ष पर नए आरोप जड़े, कहा- बुच की सलाहकार फर्म ने M&M-ICICI से लिया फायदा 3

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी पुरी बुच की ‘अगोरा एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी में उस समय 99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जब यह परामर्शदाता कंपनी ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ समूह को सेवा प्रदान कर रही थी। मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि माधवी के सेबी की पूर्णकालिक सदस्य रहते उनके पति धवल बुच को साल 2019-21 के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा से 4.78 करोड़ रुपये मिले।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सीधे पीएम से किया सवाल
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माधवी की इस हिस्सेदारी के बारे में जानकारी थी? रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित निर्णयों के संदर्भ में यह हैं हमारे ताज़ा खुलासे जिसमें अदाणी समूह द्वारा किए गए प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन की जांच कर रही सेबी प्रमुख ख़ुद सवालों के घेरे में हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सवाल स्पष्ट रूप से नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री से हैं जिन्होंने उन्हें सेबी के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया है।’’

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles